1. धर्षण हमेश – ?
- हानिकारक है
- लाभदायक है
- न हानिकारक और न लाभदायक
- कुछ मामलों में हानिकारक तथा कुछ मामलों में लाभदायक होता है
2. तैलीय सतह से – ?
- घर्षण घटता है
- घर्षण बढ़ता है
- धर्षण बिलकुल नहीं होता है
- धर्षण का प्रभाव नही पड़ता हैं
3. घर्षण को कम करने वाले पदार्थ को कहते हैं ?
- बल
- स्नेहक
- धर्षण
- इनमें से कोई नहीं
4. जिस द्रव के उपयोग से घर्षण कम हो जाता है उसे कहते हैं ?
- तरल घर्षण
- लोटनिक घर्षण
- सर्पी घर्षण
- इनमें से कोई नहीं
5. इनमें से सर्पी घर्षण कम होता है ?
- स्थैतिक घर्षण
- लोटनिक घर्षण
- (a) तथा (b) दोनो
- लोटनिक घर्षण
6. तरल घर्षण को कम करने की सही आकृति हैं ?
- आयताकार
- वर्गाकार
- सरल रेखा
- वृतीय
7. बॉल बियरिंग के उपयोग से ?
- घर्षण बढ़ता है
- धर्षण घटता है
- कोई प्रभाव नहीं
- लोटनिक घर्षण
8. टायर के तालियों की गोटी – ?
- घर्षण बढ़ता है
- घर्षण घटता है
- कोई प्रभाव नहीं
- इनमें से कोई नहीं
9. घर्षण से उत्पन्न होती हैं ?
- तेल
- दूध
- ऊष्मा
- इनमें से कोई नहीं
10. कैरम बोर्ड पर पाउडर छिड़कने से घर्षण हो जाता हैं ?
- अधिक
- कम
- (a) तथा (b) दोनो
- इनमें से कोई नहीं