1.निम्नलिखित में से कौन – सा धातु नही है ?
A) ताँबा
B) एल्मुनियम
C) सल्फर
D) लोहा
2. सबसे अधिक सक्रिय अधातु है ?
A) कार्बन
B) फॉस्फोरस
C) सल्फर
D) कोई नही
3. वह कौन – सा अधातु हैं जो विधुत का सुचालक हैं ?
A) ग्रेफाईट
B) प्लास्टिक
C) लकडी
D) हीरा
4. एक अधातु जिसमे चमक होती है ?
A) कोयला
B) आयोडीन
C) सल्फर
D) ब्रोमीन
5. एक उच्च आधात्वधर्यता धातु जिससे उपयोग खाद पदार्थ को पैक करने के लिए किया जाता है ?
A) एलुमिनियम
B) सोडियम
C) लिथियम
D) सोना
6. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था मे रहने वाली अधातु हैं ?
A) ब्रोमीन
B) क्लोरीन
C) आयोडीन
D) नाइट्रोजन
7. एक धातु का नाम बताएं जो कठोर होती है ?
A) कार्बन
B) हीरा
C) सोना
D) चाँदी
8. निम्न में कौन – सा धातु है जो द्रव अवस्था मे पाया जाता है ?
A) ग्रेफाईट
B) पारा
C) लोहा
D) ताँबा
9. कौन – सी धातु विधुत की सबसे अच्छी चालक है ?
A) चाँदी
B) ताँबा
C) ऐलुमिनियम
D) लोहा
10. धातुओं का वह गुण जिसमे कारण उन्हें पीटकर शीट में परिवर्तित किया जाता है कहलाता हैं ?
A) चमक
B) कठोरता
C) आधात्वधर्यता
D) तन्यता
11. वह कौन – सा अधातु है जो ठोस अवस्था मे पाया जाता है ?
A) लोहा
B) लकड़ी
C) मिट्टी
D) हीरा
12. धातुओं के किस गुण के कारण उनके तार खीचे जा सकते हैं ?
A) लचीलापन
B) भंगुरता
C) आधात्वधर्यता
D) धवानिक
13. इनमे से कौन ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती हैं ?
A) कार्बन
B) सोडियम
C) मैग्नीशियम
D) सल्फर