1. निम्न में से कौन पदार्थ है ?
गंध
स्नेह
वायु
घृणा
2. निम्न में कौन पदार्थ है ?
विचार
गंध
कुर्सी
शीत
3. निम्न में कौन पदार्थ नहीं है ?
जल
भोजन
हवा
स्नेह
4. गैसों में विसरण का एक उदाहरण है –
इत्र के सुगंध का हवा में फैलना
स्याही का पूरे पानी में फैलना
कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल को पानी में डालना
इनमें कोई नहीं
5. निम्नांकित में द्रव में कौन निश्चित है ?
आकार
वेग
घनत्व
आयतन
6. निम्नांकित में द्रव में कौन अनिश्चित है ?
घनत्व
आकार
आयतन
द्रव्यमान
7. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?
ठोस
द्रव
गैस
इनमें कोई नहीं
8. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है ?
ढोस
द्रव
गैस
इनमें कोई नहीं
9. पदार्थ की किस अवस्था में अंतराणुक बल प्रबलतम होता है ?
ठोस
द्रव
गैस
इनमें कोई नहीं
10. निम्न में किसमें कणों की अधिकतम गति होती है ?
ठोस
द्रव
गैस
इनमें कोई नहीं
11. जल का क्वथनांक है –
0 °
100 °C
273 ° C
373 ° C
12. शुद्ध जल का क्वथनांक होता है –
173K
273K
373 K
इनमें कोई नहीं
13. बर्फ का गलनांक –
100 ° c
273 ° C
0 ° C
373K
14 . बर्फ का गलनांक होता है –
270 K
273 K
इनमें कोई नहीं
373K
15. 300K तापक्रम बराबर है –
27 ° C
25 ° C
200 °
273 ° C
16. 573K तापक्रम बराबर है –
200 ° C
273 ° C
300 ° c
373 ° C
17. 25°C तापक्रम बराबर है ।
10237K
373K
298K
163K
18. 373°C तापक्रम बराबर है –
10546K
646 K
273 K
100K
19. गर्म भोजन या इत्र की गंध दूर तक किस कारण से फैल जाती है ?
विसरण
संगलन
वापन
द्रवण