1. एक सूक्ष्म पोषक तत्व है –
जस्ता
नाइट्रोजन
फॉस्फोरस
पोटैशियम
2. निम्न में कौन सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं है ?
आयरन
मैंगनीज
कॉपर
सल्फर
3. एक वृहत पोषक तत्व है –
क्लोरीन
कैल्सियम
बोरॉन
मॉलिब्डेनम
4. निम्न में से कौन खरीफ फसल है ?
चना
धान
सरसों
गेहूँ
5. निम्न में से कौन रबी फसल है ?
धान
गेहूँ
मक्का
अरहर
6. एक संश्लेषित उर्वरक है –
कम्पोस्ट
वर्गी कम्पोस्ट
नाइट्रेट्स
हरी खाद
7. कम्पोस्ट में नाइट्रोजन की प्रतिशतता हो सकती है –
0.5 %
1.0 %
1.4 %
0.15 %
8. दलहन फसलों से कौन – सा प्रमुख पोषक पदार्थ प्राप्त होता –
प्रोटीन
वसा
कार्बोहाइड्रेट
खनिज लवण
9. एक ही खेत में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित अनुक्रम में । उगाने की विधि को क्या कहते हैं ?
निश्रित फसलें
फसल चक्र
अंतराफसलीकरण
इनमें कोई नहीं
10. दो अथवा दो से अधिक फसलों को निश्चित कतार पैटर्न में उगाने की विधि को क्या कहते हैं ?
मिश्रित फसल
फसल चक्र
अंतराफसलीकरण
इनमें कोई नहीं
11. कार्बोहाइड्रेट प्रधान फसल है –
मूंगफली
गेहूँ
सरसों
चना
12. फ्लूक्लोरेलीन है –
एक कीटनाशक
एक कवकनाशक
एक खरपतवार नाशक
एक जीवाणुनाशक
13. फसलों के साथ उपजने वाले अवांछित पौधों को कहते हैं –
घास
खरपतवार
जंगली पौधे
धान्य फसल
14. पर्णकृमि पशुओं के किस अंग को प्रभावित करता है ?
आमाशय
आंत
पैर
यकृत
15. भारत में किस क्रांति के कारण भोजन उत्पादन में कई गुना वृद्धि हुई ?
हरित क्रांति
श्वेत क्रांति
नीली क्रांति
इनमें कोई नहीं
16. नीली क्रांति ‘ किससे संबंधित है ?
खाद्यान्न उत्पादन से
अण्डा उत्पादन से
झींगा उत्पादन से
मत्स्य उत्पादन से
17. भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता कौन है ?
बी ० एल ० चोपड़ा
एम ० एस ० स्वामीनाथन
वीज कुरियन
अमृता पटेल
18. लाल सिंधी नाम है –
गाय की प्रजाति का
भैस की प्रजाति का
मुर्गी की प्रजाति का
इनमें कोई नहीं
19. साहीवाल नाम है –
गाय की प्रजाति का
भैंस की प्रजाति का
मुर्गी की प्रजाति का
इनमें कोई नहीं
20. भैंस की प्रजाति है –
मुर्राह
साहीवाल
लेगहार्न
गिर