अध्याय-6: लोकतांत्रिक अधिकार MCQs

1. इनमें से कौन – सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं है ?

बिहार के मजदूरों का पंजाब के खेतों में काम करने जाना
ईसाई मिशनों द्वारा मिशनरी स्कूलों की श्रृंखला चलाना
सरकारी नौकरी में औरत और मर्द को समान वेतन मिलना
बच्चों द्वारा माँ – बाप की संपत्ति विरासत में पाना

उत्तर देखे
बच्चों द्वारा माँ – बाप की संपत्ति विरासत में पाना

2. इनमें से कौन – सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है ?

सरकार की आलोचना की स्वतंत्रता
सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
सरकार बदलने के लिए आंदोलन शुरू करने की स्वतंत्रता
संविधान के केंद्रीय मूल्यों का विरोध करने की स्वतंत्रता

उत्तर देखे
सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता

3. भारतीय संविधान इनमें से कौन – सा अधिकार देता है ?

काम का अधिकार
पर्याप्त जीविका का अधिकार
अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
निजता का अधिकार

उत्तर देखे
अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार

4. मानवाधिकार आयोग किस वर्ष लागू किया

1990 में
1989 में
1999 में
1993 में

उत्तर देखे
1993 में

5. कौन – सा देश वंशानुगत राजा द्वारा शासित होता है और नागरिकों को राजा चुनने या बदलने का अधिकार नहीं है ?

कोसेवो
सऊदी अरब
यू ० एस ० ए ०
इनमें कोई नहीं

उत्तर देखे
सऊदी अरब

6. कोसोवो किस देश का एक प्रांत था ?

वियतनाम
श्रीलंका
युगोस्लाविया
इनमें कोई नहीं

उत्तर देखे
युगोस्लाविया

7. निम्न में कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?

समानता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
व्यक्तिकार्य में प्रभाव का उपयोग
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर देखे
व्यक्तिकार्य में प्रभाव का उपयोग

8. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

10 जनवरी
10 अक्टूबर
10 दिसम्बर
10 फरवरी

उत्तर देखे
10 दिसम्बर

9. किस अधिकार को 44 वें संशोधन में मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?

स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
सम्पत्ति का अधिकार
समानता का अधिकार

उत्तर देखे
सम्पत्ति का अधिकार

10. राष्ट्रीय मानवाधिकार का कार्य नहीं है

सम्मन जारी करना
किसी सरकारी दस्तावेज की जाँच करना
आरोपी को सजा देना
घटना स्थल पर अपनी जाँच टीम भेजना

उत्तर देखे
आरोपी को सजा देना

11. संविधान द्वारा किस बुराई को गैर कानूनी घोषित नहीं किया गया है ।

अवैध व्यापार
बेगार
बाल मजदूरी
अंतर जातीय विवाह

उत्तर देखे
अंतर जातीय विवाह

12. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का क्या नाम है ?

एमनेस्टी इंटरनेशनल
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
न्यायसिता परिषद्
इनमें कोई नहीं

उत्तर देखे
एमनेस्टी इंटरनेशनल

13. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा कब आरम्भ किया गया ?

2 अक्टूबर , 2014
5 सितम्बर , 2016
15 अगस्त , 2018
2 अक्टूबर , 2018

उत्तर देखे
2 अक्टूबर , 2014

14. वह व्यक्ति जो बिना कोई वेतन लिए अपने स्वामी की सेवा करता है और अधिकार नाम की चीज का उसके जीवन में दूर – दूर तक कोई संबंध नहीं होता है ।

बेरोजगार
बेगार
दास
इनमें कोई नहीं

उत्तर देखे
दास

15. इनमें से एक राजनीतिक अधिकार है

भोजन का अधिकार
घुमने का अधिकार
झगड़ा का अधिकार
वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार

उत्तर देखे
वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार

16. संवैधानिक उपचारों के उपचार द्वारा किन अधिकारों की रक्षा होती है ?

राजनीतिक अधिकार
मताधिकार
मौलिक अधिकार
सम्पत्ति का अधिकार

उत्तर देखे
मौलिक अधिकार