1.लक्षित सार्वजनिक वितरण कब आरम्भ किया गया ?
2000 ई ०
1997 ई ०
1990 ई ०
2005 ई ०
2. अन्नपूर्णा प्रणाली कब लागू की गयी ?
1995 ई ०
1900 ई ०
1999 ई ०
2000 ई ०
3. मौसमी भूख किस क्षेत्र में प्रचलित है ?
शहरी क्षेत्रों में
ग्रामीण क्षेत्रों में
महानगरीय क्षेत्रों में
उपनगरीय क्षेत्रों में
4. पी ० डी ० एस ० ( PDS ) का पूर्ण रूप क्या है ?
स्वीकृत बाल विकास प्रणाली
सामान्य वितरण प्रणाली
सार्वजनिक वितरण प्रणाली
सार्वजनिक अन्नपूर्णा प्रणाली
5. एफ ० सी ० आई ० ( FCI ) का पूर्ण रूप क्या है ?
सार्वजनिक वितरण विभाग
भारतीय खाद्य निगम
भारतीय खाद्य सुरक्षा विभाग
इनमें कोई नहीं
6. बी ० पी ० एल ० ( BPL ) कार्ड किसको दिया जाता है
निर्धनों में भी निर्धन लोगों के लिए
निर्धनता रेखा से नीचे के लोगों के लिए
अन्य सभी लोगों के लिए
इनमें कोई नहीं
7. ‘ बफर स्टॉक क्या है ?
सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
अमीर व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
व्यापारी द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
8. खाद्य – असुरक्षित कौन वर्ग है ?
भूमिहीन श्रमिक
पारंपरिक दस्तकार , कामगार
निराश्रित तथा भिखारी
इनमें सभी
9. राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?
4
9
3
6
10. भारत में राशन प्रणाली कब शुरू हुई ?
1930 के दशक में
1950 के दशक में
1940 के दशक में
इनमें कोई नहीं
11. आई ० सी ० डी ० एस ० ( ICDS ) का पूर्ण रूप क्या है ?
सार्वजनिक प्रणाली
एकीकृत बाल विकास सेवाएँ
गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
अन्नपूर्णा योजना
12. सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किन – किन वस्तुओं का वितरण किया जाता है ?
गेहूँ , चावल
मिट्टी तेल
चीनी
इनमें सभी
13. पीला कार्ड किसे जारी किया जाता है ?
राशन दुकानदार को
-भूमि स्वामी को
सरकारी कर्मचारी को
गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को
14. 1943 में भारत में सबसे भयानक अकाल कहाँ पड़ा था ?
ओडीसा
बंगाल
बिहार
तमिलनाडु
15. गुजरात में दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए सफल सहकारी समिति का क्या नाम है ?
अमूल
पराग
मदर डेयरी
सुधा
16. भारत के उस योजना जिसमें गरीबों में सबसे गरीब लोग आते
प्रधानमंत्री ग्रमोद्योग योजना
ग्रामीण रोजगार विकास योजना
अंत्योदय अन्न योजना
प्रधानमंत्री रोजगार योजना