1. रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा मे परिवर्तन किसमे होता है ?
- बिजली के बल्ब
- बैटरी
- परमाणु बम
- इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में से किस ऊर्जा का भारत के विद्युत उत्पादन में सबसे बड़ा हिस्सा है ?
- पन बिजली
- थर्मल
- परमाणु
- इनमें से कोई नहीं
3. शुष्क सैल में किस प्रकार की ऊर्जा संग्रहित रहती हैं ?
- यांत्रिक
- विद्युतीय
- रासायनिक
- इनमें से कोई नहीं
4. कार की बैटरी में निम्न में से कौन सा अम्ल इस्तेमाल किया जाता है ?
- सल्फ्यूरिक अम्ल
- कार्बोनिक अम्ल
- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- इनमें से कोई नहीं
5. कार्य करने की दर को कहते हैं ?
- संवेग
- गतिज ऊर्जा
- शक्ति
- इनमें से कोई नहीं
6. किसी पिण्ड की स्थिति या विन्यास के कारण उसके कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?
- गतिज ऊर्जा
- आवेग
- स्थितिज ऊर्जा
- इनमें से कोई नहीं
7. इलेक्ट्रिक पावर की इकाई निम्नलिखित में से कौन सी है ?
- जूल
- कैलोरी
- वाट
- इनमें से कोई नहीं
8. किलो वाट मात्रा का उपयोग किसके मापन में होता है ?
- कार्य
- धारा
- शक्ति
- इनमें से कोई नहीं
9. जब किसी इस्पात रॉड को गर्म किया जाता है तो ?
- हल्का हो जाएगा
- भारी हो जाएगा
- वह थोड़ा लंबा हो जाएगा
- इनमें से कोई नहीं
10. धातु का चार गेंद सूर्य प्रकाश में रखा गया है कौन सबसे अधिक गर्म होगा ?
- मैग्नीज
- लोहा
- एलमुनियम
- इनमें से कोई नहीं
11. एक अश्वशक्ति कितने वाट के बराबर होता है ?
- 749 वॉट्स
- 756 वॉट्स
- 746 वॉट्स
- इनमें से कोई नहीं
12. ऊर्जा संरक्षण से तात्पर्य है कि ?
- उर्जा उत्पन्न तथा नष्ट की जा सकती है
- उर्जा उत्पन्न की जा सकती है परंतु नष्ट नहीं
- ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है ना ही नष्ट
- इनमें से कोई नहीं
13. एक ट्रक तथा एक कार समान गतिज ऊर्जा के साथ गतिशील है ?
- कार ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी
- ट्रक ठहरने के पूर्व एक लंबी दूरी तय करेगी
- दोनों ही ठहरने के पूर्व एक समान दूरी तयह करेंगे
- इनमें से कोई नहीं
14. विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा किस ऊर्जा में रूपांतरित होती है ?
- गतिज ऊर्जा में
- यांत्रिक ऊर्जा में
- स्थितिज ऊर्जा में
- इनमें से कोई नहीं
15. 10किग्रा० का एक पिंड जमीन से 10 मीटर की ऊंचाई पर है, उसकी स्थितिज ऊर्जा क्या है ?
- 9800 जूल
- 980 जूल
- 1000 जूल
- इनमें से कोई नहीं
16. गतिज ऊर्जा के वेग में 25% वृद्धि करने पर गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
- 56.25% वृद्धि
- 156.25% वृद्धि
- 56.25% कमी
- उपयुक्त सभी
17. किस प्रकार के रेल इंजन की दक्षता सर्वाधिक होती है ?
- पेट्रोल
- डीजल
- विद्युत
- इनमें से कोई नहीं
18. शक्ति कहलाती है ?
- कार्य करने की दर
- कार्य करने की क्षमता
- गति परिवर्तन की दर
- इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित यंत्र के उपयोग से उष्मीय ऊर्जा को विद्युत मे परिवर्तित किया जा सकता है ?
- वोल्टमीटर
- हाइड्रोमीटर
- तापयुग्य
- इनमें से कोई नहीं
20. सौर सेल परिवर्तित करती है ?
- प्रकाश ऊर्जा को ऊर्जा में
- सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
- सौर ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
- इनमें से कोई नहीं
Next Page
More study materials & tips: |
Jharkhand Polytechnic MCQs
Click Here
Jharkhand Polytechnic Syllabus
Click Here
Jharkhand Polytechnic Question Bank
Click Here
Join Our Telegram Page
Click Here